Home Blogs Ayurvedic Medicines धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस के फायदे : Dhootapapeshwar Beejpushti Rasa Benefits in Hindi

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस के फायदे : Dhootapapeshwar Beejpushti Rasa Benefits in Hindi

By Dr Pushpa | Ayurvedic Medicines | Posted on :   25-Jul-2021

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस में कई जड़ी - बूटियाँ शामिल होती है जो पुरुषों में स्तंभन दोष का इलाज कर यौन शक्ति में वृद्धि करती है।

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस की जानकारी - Dhootapapeshwar Beejpushti Rasa in Hindi

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस श्री धूतपापेश्वर लिमिटेड द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधि है जो पुरुष नपुंसकता (male erectile dysfunction) या पुरुष स्तंभन दोष के मामले में मददगार साबित होता है। यह जीवन शक्ति को पुनर्जीवित कर उमंग और जोश पैदा करने में मदद करता है। साथ ही वात और कफ को भी संतुलित करता है। बांझपन(infertility), ओलिगोस्पर्मिया (Oligospermia), कम शुक्राणु (low sperm motility) जैसी समस्याओं में भी यह मदद करता है। 

श्री धूतपापेश्वर लिमिटेड के अनुसार धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस : स्थानिक और सर्वदैहिक शुक्र को बढ़ाने में प्रभावी एक उत्कृष्ट कल्प 'बीजपुष्टि रस' है। सुवर्णा भस्म (प्रीमियम गुणवत्ता), पूर्णचंद्रोदय मकरध्वज, शतावरी और सालमपांजा आदि जैसे तत्व बीजपुष्टी रस को शुक्रधातु वृद्धि गुणवत्ता और मात्रा के अनुसार प्रभावी बनाते हैं। यह शुक्रधातु पोशन में उपयोगी है और इसके परिणामस्वरूप मात्रा, गतिशीलता और गुणवत्ता में वृद्धि होती है यानी शुक्रानु कार्य करता है। (An excellent Kalpa effective in increasing Sthanik and Sarvadaihik Shukra is 'Beejpushti Rasa. Ingredients like Suvarna Bhasma (Premium Quality), Poornachandrodaya Makardhwaja, Shatavari and Salampanja etc. make Beejpushti Rasa effective in Shukradhatu Vruddhi quality and quantity wise. It is useful in Shukradhatu Poshan and results in increasing quantity, motility and quality i.e. functioning Shukranu.)

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस के घटक तत्व - Dhootapapeshwar Beejpushti Rasa Ingredients in Hindi 

  • धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस 100 मिलीग्राम में निम्न घटक शामिल होते हैं - 
  • धूतपापेश्वर बीजपुष्टी रस में सुवर्ण भस्म (स्वर्ण भस्म) 1 मिलीग्राम - Suwarna Bhasma (Svarna Bhasma)1 Mg
  • पूमचंद्रोदय मकरध्वज चूउरना - Poomchandrodaya Makardhwaja Chuoorna 
  • यष्टि (ग्लाइसीर्रिजा ग्लैब्रिया) प्रत्येक 50 मिलीग्राम - Yashti (Glycyrrhiza Glabria) Each 50 Mg 
  • सालमपांजा (मुंजाटक) (ऑर्किस लतीफोलिया) आरजेड - Salampanja ( Munjataka) (Orchis Latifolia) Rz
  • गोक्षुरा (ट्रिबुलस) - Gokshura (Tribulus Terrestris), 
  • शतावरी (शतावरी) - Shatavari (Asparagu Racemuosus), 
  • आमलकी (एम्ब्लिका ऑफिसिनैलिस) - Amalaki (emblica officinalis)
  • प्रत्येक 100 मिलीग्राम, अश्वगंधा क्वाथ क्यूएस में सक्रिय सामग्री के रूप में संसाधित किया जाता है। - (processed in Aswagandha kwath q.s as active ingredients.)

( यह भी पढ़े ► हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे और नुकसान )

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस के लाभ - Dhootapapeshwar Beejpushti Rasa Benefits in Hindi 

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस में कई जड़ी - बूटियाँ शामिल होती है जो पुरुषों में स्तंभन दोष का इलाज कर यौन शक्ति में वृद्धि करती है। साथ ही कफ़ और वात दोष पर असर करती है। इसके मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं - 

  • पुरुष बाँझपन या मेल इनफर्टिलिटी में फायदेमंद ।
  • स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मददगार ।
  • संतान प्राप्ति या प्रजनन में उपयोगी ।
  • स्पर्म क्वालिटी बढ़ाने में सहायक। 
  • पावर और स्टेमिना बढ़ाने में सहायक ।
  • बांझपन में मदद करता है। इससे शरीर की दुर्बलता दूर होती है और सभी धातुओं का पोषण होता है।

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस की खुराक - Dhootapapeshwar Beejpushti Rasa Dosages in Hindi 

  • सामान्य तौर पर इसकी एक से दो गोली गाय के दूध के साथ लेने की सलाह दी जाती है। वैसे आयुर्वेदिक चिकित्सक के निर्देशानुसार ही इसकी खुराक लेना श्रेयस्कर होगा। 

( यह भी पढ़े ► डाबर शिलाजीत गोल्ड के फायदे और नुकसान )

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस के नुकसान - Dhootapapeshwar Beejpushti Rasa Side Effects in Hindi 

  • धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. लेकिन चिकित्सक के निर्देशानुसार ही इसका सेवन श्रेयस्कर होता है. 

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस की अनलाइन खरीद - Dhootapapeshwar Beejpushti Rasa Buy Online 

धूतपापेश्वर बीजपुष्टि रस का संग्रहण और सुरक्षा जानकारी - Dhootapapeshwar Beejpushti Rasa Storage and Safety Information 

  • सूखे जगह पर रखे। 
  • सीधे धूप की रौशनी से बचाए। 
  • बच्चों की पहुंच और दृष्टि से दूर रखें। 
  • उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें।
  • गर्भावस्था में दवा से बचें।
  • चिकित्सकीय देखरेख में उपयोग करें।

संदर्भ - Reference 

धूतपापेश्वर - https://sdlindia.com/products/vikram/ayurvedic-superspeciality-products/beejpushti-rasa.html

यह भी पढ़े ► बैद्यनाथ मूसली पाक के फायदे

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

Dr Pushpa

NirogStreet

Author @ NirogStreet

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।