Home Blogs Ayurvedic Medicines बैद्यनाथ मूसली पाक के फायदे - Baidyanath Musli Pak Benefits

बैद्यनाथ मूसली पाक के फायदे - Baidyanath Musli Pak Benefits

By NS Desk | Ayurvedic Medicines | Posted on :   22-Jul-2021

बैद्यनाथ मूसली पाक सेक्स लाइफ (यौन जीवन) को बेहतर बनाता है. यह एक प्राकृतिक कामोत्तेजक के रूप में कार्य करता है और यौन शक्ति को बढ़ाता है.शरीर की शक्ति और सामर्थ्य को बढ़ाकर यह संभोग की अवधि भी बढ़ाने में मदद करता है.

बैद्यनाथ मूसली पाक की जानकारी - Baidyanath Musli Pak in Hindi

बैद्यनाथ मूसली पाक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बनी एक ऐसी प्रभावी औषधि है जो शरीर में शक्ति, सामर्थ्य, जोश और ऊर्जा का नवसंचार करती है. खासकर सम्भोग (sexual intercourse) के समय यह शरीर की शक्ति और जोश को प्रभावी रूप से बढ़ाने में मदद करती है. यह स्त्रियों और पुरुषों दोनों के लिए (यूनिसेक्स) समान रूप से लाभदायक है. इसका मुख्य तत्व सफ़ेद मूसली होता है जो एक कामोत्तेजक जड़ी बूटी है और यह प्रभावी तरीके से यौन शक्ति को बढ़ाती है. इसमें कई आवश्यक खनिज और ग्लाइकोसाइड भी होते हैं जो शरीर की शक्ति में सुधार करते हैं. पुरुषों में शीघ्रपतन (premature ejaculation) और स्तंभन दोष (erectile dysfunction) के लिए  मूसली पाक पाउडर एक प्रभावी उपचार है. महिलाओं में, यह योनि (Vagina) के सूखेपन को रोकता है और ठंडक का इलाज करता है. 

बैद्यनाथ का मूसली पाक यौन शक्ति को बढ़ाने और सेक्स (संभोग) के समय जोश भरने के साथ - साथ शुक्राणुओं (sperms) की संख्या बढ़ाने में भी मदद करता है. इसके अलावा यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. साथ ही कामेच्छा में कमी, पुरुष यौन बाँझपन (male sexual sterility) और शीघ्रपतन (premature ejaculation) जैसी स्थितियों का सफलतापूर्वक इलाज करता है। यह तनाव को दूर करता है जो यौन समस्याओं का मुख्य कारण है। 

बैद्यनाथ मूसली पाक के फायदे - Baidyanath Musli Pak Benefits in Hindi 

सफेद मूसली, त्रिकटु, त्रिजात, शतावरी, चित्रकमूल, गोखरू, अश्वगंधा, हरड़ आदि जैसे चमत्कारिक औषधीय गुण वाले जड़ी-बूटियों से निर्मित बैद्यनाथ मूसली पाक मानव शरीर के स्वास्थ्य पर अच्छा असर डालती है. इसके कुछ फायदे निम्नलिखित हैं - 

  • सेक्स लाइफ (Sex Life) - बैद्यनाथ मूसली पाक सेक्स लाइफ (यौन जीवन) को बेहतर बनाता है. यह एक प्राकृतिक कामोत्तेजक के रूप में कार्य करता है और यौन शक्ति को बढ़ाता है.शरीर की  शक्ति और सामर्थ्य को बढ़ाकर यह बिस्तर पर संभोग की अवधि भी बढ़ाने में मदद करता है. 
  • शुक्राणु और वीर्य (sperm and semen) - बैद्यनाथ मूसली पाक यौन जीवन को बेहतर बनाने के साथ शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाती है. साथ ही यह वीर्य के दोषों को भी ठीक करने में सहयोग करती है. 
  • शीघ्रपतन और स्तंभन दोष (premature ejaculation and erectile dysfunction) - बैद्यनाथ मूसली पाक शीघ्रपतन और स्तंभन दोष के इलाज में मदद करती है.
  • प्रजनन प्रणाली (reproductive system) - बैद्यनाथ मूसली पाक प्रजनन प्रणाली का पोषण करता है. महिलाओं में यह योनि को सूखापन (vaginal dryness) से बचाता है और प्रजनन क्षमता और ठंडक (frigidity in women) का इलाज करता है. संक्षेप में यह प्रजनन प्रणाली को मजबूत बनाता है.
  • प्रदर रोग और वीर्य दोष (Leucorrhoea and semen defects) - बैद्यनाथ मूसली पाक स्त्रियों में प्रदर रोग तथा पुरुषों में वीर्य दोषों को समाप्त करने में मदद करता है. इस संदर्भ में यह एक उपयोगी औषधि है.
  • स्ट्रेस बस्टर (stress buster) - बैद्यनाथ मूसली पाक में मौजूद जड़ी-बूटियां स्ट्रेस बस्टर का काम करती हैं जो आपको पूरे दिन फिट और एक्टिव रखने में मदद करती है. साथ ही यह ऊर्जा बूस्टर के रूप में कार्य करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है.
  • स्वस्थ शरीर - बैद्यनाथ मूसली पाक शरीर में शक्ति, ऊर्जा और जीवन शक्ति को बढ़ाता है. यह अत्यंत बाजी कारक और पुष्टिकारक है. इसके सेवन से धातु दौर्बल्य में लाभ होता है, शरीर स्वस्थ, कांति युक्त एवं पुष्ट बनता है।
  • रक्त प्रवाह (blood flow) - बैद्यनाथ मूसली पाक शरीर में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है जो तंत्रिकाओं को प्रजनन अंगों में अधिक रक्त लेने के लिए बाध्य करता है.
  • प्रतिरोधक क्षमता - बैद्यनाथ मूसली पाक ऊर्जा के साथ-साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है.

यह भी पढ़े ► डाबर शिलाजीत गोल्ड के फायदे

बैद्यनाथ मूसली पाक के दुष्प्रभाव - Baidyanath Musli Pak Side Effects in Hindi 

  • बैद्यनाथ मूसली पाक एक सम्पूर्ण आयुर्वेदिक दवा है जो आयुर्वेद शास्त्रों के प्राचीन ज्ञान पर आधारित है. चूँकि यह सुरक्षित तरीके से शरीर में जोश, उर्जा और शक्ति को बढ़ाती है, इसलिए इसका सेवन पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन ख़ास परिस्थियों में इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं. इसके सेवन से कई बार भूख में कमी आती है और कब्ज की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. 

बैद्यनाथ मूसली पाक की खुराक - Baidyanath Musli Pak Dosages in Hindi 

  • बैद्यनाथ मूसली पाक का सेवन 6 ग्राम से 12 ग्राम (1 से 2 चम्मच) दूध या जल के साथ दिन में दो बार करना चाहिए. वैसे इस औषधि को खरीदने के लिए चिकित्सक की पर्ची की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन चिकित्सक से सलाह ले लेना श्रेयस्कर होगा. 

यह भी पढ़े ► डाबर स्ट्रेसकॉम के फायदे

बैद्यनाथ मूसली पाक के घटक द्रव्य - Baidyanath Musli Pak Ingredients in Hindi 

बैद्यनाथ मूसली पाक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के सम्मिश्रण से तैयार औषधि है जिसमें मुख्य जड़ी-बूटी के रूप में सफ़ेद मूसली है. मूसली पाक के मुख्य घटक द्रव्य निम्नलिखित हैं - 

  • सफेद मूसली,
  • त्रिकटु,
  • त्रिजात,
  • शतावरी,
  • चित्रकमूल,
  • गोखरू,
  • अश्वगंधा,
  • हरड़,
  • लवंग,
  • जायफल,
  • जावित्री,
  • तालमखाना,
  • खरैटी बीच,
  • कौंच बीज,
  • सेमल गोंद,
  • कमल गट्टा,
  • वंशलोचन,
  • अकरकरा,
  • सफेद चीनी,
  • मकरध्वज एवं
  • बंग भस्म इत्यादि

बैद्यनाथ मूसली पाक की ऑनलाइन खरीद - Baidyanath Musli Pak Buy Online

  • बैद्यनाथ मूसली पाक भारत की शीर्ष आयुर्वेदिक कंपनी बैद्यनाथ द्वारा बनायी जाती है और ऑनलाइन व ऑफलाइन यह आसानी से उपलब्ध है. इसकी खरीद के लिए ऑनलाइन लिंक -  बैद्यनाथ मूसली पाक ► Baidyanath Musli Pak

बैद्यनाथ मूसली पाक का संग्रहण और सुरक्षा जानकारी - Baidyanath Musli Pak Storage and Safety Information in Hindi 

  • बैद्यनाथ मूसली पाक के पैकेट को ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह में स्टोर करें
  • बैद्यनाथ मूसली पाक के पैकेट को सीधी धूप के संपर्क में आने से बचाएं
  • बैद्यनाथ मूसली पाक का उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें
  • बैद्यनाथ मूसली पाक की खुराक निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में न लें 
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखे 

यह भी पढ़े ► कामेश्वर मोदक के फायदे

बैद्यनाथ मूसली पाक से संबंधित प्रश्न - Baidyanath Musli Pak FAQs in Hindi

► क्या बैद्यनाथ मूसली पाक आयुर्वेदिक दवा है? 
हाँ, यह एक आयुर्वेदिक दवा है और कई जड़ी-बूटियों के सम्मिश्रण से निर्मित है. सफेद मूसली इसका मुख्य घटक तत्व है. 

► क्या स्त्री और पुरुष दोनों बैद्यनाथ मूसली पाक ले सकते हैं?
हां, पुरुष और महिला दोनों बैद्यनाथ मूसली पाक का सेवन कर सकते हैं।

► क्या बैद्यनाथ मूसली पाक बच्चों को भी दिया जा सकता है?
नहीं. यह वयस्कों के लिए है. बच्चों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है. 

► क्या  बैद्यनाथ मूसली पाक को शराब के साथ लिया जा सकता है? 
नहीं. बैद्यनाथ मूसली पाक के सेवन के समय शराब से दूर रहना चाहिए तभी अपेक्षित परिणाम प्राप्त होंगे. 

संदर्भ - References 

  • आयुर्वेद सार संग्रह (Ayurveda Saar Sangrah)
  • बैद्यनाथ (Baidyanath)

यह भी पढ़े ► टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

NS Desk

Are you an Ayurveda doctor? Download our App from Google PlayStore now!

Download NirogStreet App for Ayurveda Doctors. Discuss cases with other doctors, share insights and experiences, read research papers and case studies. Get Free Consultation 9625991603 | 9625991607 | 8595299366

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।