Home
Blogs
Ayurveda Street
अल्सरेटिव कोलाइटिस के प्रबंधन पर वैद्य राहुल गुप्ता का व्याख्यान - Vaidya Rahul Gupta's lecture on Ulcerative Colitis
अल्सरेटिव कोलाइटिस के प्रबंधन पर वैद्य राहुल गुप्ता का व्याख्यान - Vaidya Rahul Gupta's lecture on Ulcerative Colitis
आयुर्वेद के माध्यम से अल्सरेटिव कोलाइटिस के प्रबंधन पर वैद्य राहुल गुप्ता का व्याख्यान
निरोगस्ट्रीट एप के वेबिनारों की शृंखला में आज आयुर्वेद के माध्यम से अल्सरेटिव कोलाइटिस के प्रबंधन (Ulcerative Colitis) पर परिचर्चा होगी। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में वैद्य राहुल गुप्ता (Vaidya Rahul Gupta) इस विषय पर अपनी बात विस्तार से रखेंगे।
वैद्य राहुल गुप्ता का परिचय - Introduction of Vaidya Rahul Gupta in Hindi
- वैद्य राहुल गुप्ता, श्री विश्व प्रांगण आयुर्वेद एवं पंचकर्म क्लिनिक, हल्द्वानी के निदेशक (Director) हैं।
- एक सक्षम नाड़ी वैद्य (Nadi Vaidya) के रूप में उनकी ख्याति है।
- प्रसिद्ध श्री विश्व परम्परा, पुणे (Shri Vishva Parampara) से उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
- 15 वर्षों से अधिक समय से आयुर्वेद की प्रैक्टिस (Ayurveda Practice) कर रहे हैं।
- 20 से अधिक देशों के रोगियों को बतौर आयुर्वेद चिकित्सक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
- कई अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों (International Conferences) में अपने शोध पत्र पेश कर चुके हैं।
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में भी इनके कई लेख छप चुके हैं।
- आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं जहां उनके Followers की अच्छी - खासी संख्या है।
वेबिनार के प्रसारण की जानकारी - Webinar broadcast information in Hindi
वेबिनार का प्रसारण निरोगस्ट्रीट एप पर होगा जिसे आयुर्वेद चिकित्सक और छात्र गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जो बेहद आसानी से हो जाएगा। आज के व्याख्यान की जानकारी -
- विषय - आयुर्वेद के माध्यम से अल्सरेटिव कोलाइटिस का प्रबंधन (Successful Ayurveda Management of Ulcerative Colitis)
- वक्ता - वैद्य राहुल गुप्ता (Vaidya Rahul Gupta)
- दिन - 12 फरवरी , 2022
- समय - शाम 4 से 5 बजे
- मंच - निरोगस्ट्रीट एप
- लिंक - निरोगस्ट्रीट एप का लिंक ► NirogStreet App Link
यह भी पढ़े ► कैंसर पर वैद्य तपन कुमार का व्याख्यान
NS Desk
Are you an Ayurveda doctor? Download our App from Google PlayStore now!
Download NirogStreet App for Ayurveda Doctors. Discuss cases with other doctors, share insights and experiences, read research papers and case studies.
Get Free Consultation 9625991603 | 9625991607 | 8595299366
डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।