AYURVEDA
MedicineDOCTOR
e-ConsultAYURVEDA
ClinicsBy Dr Pushpa | Ayurveda Street | Posted on : 26-Jan-2021
वैद्य मुकुंद वाणी (Vaidya Mukund Vani) तस्वीर में आरती दिखाते ( तस्वीर का स्रोत - विजय बेरीवाल)
आयुर्वेद जगत के लिए एक दुःखदाई खबर है. वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक मुकुंद वाणी का आकस्मिक निधन हो गया. वे दिल्ली में आयुर्वेद कैंसर सेंटर में कार्यरत थे.
बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि वैद्य मुकुन्द वानी जी का कल असमय निधन हो गया है ! वे दिल्ली मे आयुर्वेदिक कैंसर सेंटर में HOD के पद पर कार्यरत थे बहुत ही मिलनसार स्नेहिल प्रसन्न आयुर्वेदिक विज्ञान से ओतप्रोत व्यक्तित्व थे और अनेक बार उनसे काफी कुछ सीखने का अवसर मिला ! उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजाली व भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार को हिम्मत देवे .
अत्यंत दुख हो रहा है लिखते हुए की मेरे कालेज समय के गुरुदेव आदरणीय मुकुंद वाणी सर नही रहे।
आयुर्वेद के जगत ही नही एक अच्छे और नेक दिल इंसान जो हमेशा खुश रहने वाले वाणी सर आप हमेशा याद रहेंगे
एक गुरु होकर भी अखिल भारतीय सम्मेलन में अपने शिष्य का अपने हाथों से सम्मान करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी वाणी सर आप हमेशा हमारी स्मृतियो में अमर रहेंगे
यकीन नही हो रहा है